NNRC पर बोले Shashi Tharoor,राष्ट्र और विदेशी लोगों से नफरत के बीच अंतर समझना जरूरी | वनइंडिया हिंदी

2019-08-31 24

There is a thin line between nationalism and xenophobia," Congress MP Shashi Tharoor tweeted, quoting Rabindranath Tagore, ahead of the publication of the final National Register of Citizens or NRC that determines the citizenship of lakhs of people in Assam. Over 19 lakh people have been left out of the final list and 3.11 crore have been included. The crucial citizens' list - which was released this morning - is intended to identify legal residents and identify illegal immigrants from the north-eastern state that borders Bangladesh.

एनआरसी की सूची में शामिल होने के लिए आवेदन करने वाले 3.30 करोड़ से अधिक आवेदकों में से 3.11 करोड़ से अधिक लोगों को एनआरसी की अंतिम सूची में जगह मिली है। ....असम में एनआरसी के मुद्दे पर कांग्रेस नेता शशि थरूर की भी प्रतिक्रिया आ गई है. उन्होंने सरकार का नाम लिए बिना एनआरसी के मुद्दे का उठाया है. शशि थरूर ने कहा कि रबींद्रनाथ टैगोर ने कहा था कि राष्ट्रवाद और विदेशी लोगों को न पसंद करने में अंतर होता है. वहीं विदेश लोगों से नफरत धीरे-धीरे भारतीयों से नफरत में बदल जाती है.

#NRC #ShashiTharoor #ShashiTharoorNRC #NRCFinalList

Easy Viral Banner Traffic